पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ठीक आठ बजे दतिया शहर में गायत्री गार्डन पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात चौहान खुली जीप में सवार होकर किलाचौक की तरफ बढ़े। रास्ते में जगह-जगह भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा की। ढोल नगाड़ों के साथ हर 10 कदम पर आतिशबाजी की गई। गायत्री गार्डन से किलाचौक तक पहुंचने में चौहान को सवा घंटे का वक्त लगा।
Lok Sabha Election 2019: चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के नाम को लेकर उत्सुकता राजनीति में दिलचस्पी लेने वाले लगभग हर शख्स को है। उम्मदीवारों के नामों की चर्चा करने के चक्कर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से अंजाने में एक उम्मीदवार की कलई खुल गई। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एमपी के इंदौर में फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। उन्हें रीवा जाना था। इस दौरान उनकी प्लेन करीब एक घंटे से ज्यादा की देरी से आया। इस दौरान एयरपोर्ट पर खड़े कार्यकर्ताओं से वह इंदौर में चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम लेकर चर्चा करने लगे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनितिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर शिवराज ने कहा कि आजकल कांग्रेस के कुछ नेता एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. उनका नाम ले लूंगा तो रात को नहाना पड़ेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘टाइम काटू’ सरकार है. साथ ही शिवराज ने एक बार फिर कहा कि ‘टाईगर अभी जिंदा है’.
'महेश कुमार धाकड़ जी, जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आपका आवेदन मिला है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण आपकी ऋण माफी अभी स्वीकृत नहीं हो पाई है। चुनाव के बाद शीघ्र स्वीकृत की जाएगी।' दस मार्च दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह मैसेज रवाना हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रविवार को किसान आंदोलन की धरती मंदसौर और नीमच में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान का शंखनाद किया। नेताओं ने नीमच जिले के सरवानिया महाराज व मंदसौर के नगरी में विजय महासंकल्प सम्मेलन में प्रदेश की 29 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया। इस मौके पर पूर्व सीएम चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने झूठ के बल पर लंगड़ी सरकार बनाई है। वह कब तक टिकेगी, नहीं कह सकते। जनता ने मुझे खूब आशीर्वाद दिया। हमें वोट ज्यादा मिले पर उन्हें ज्यादा सीट मिल गईं। हालांकि वे भी जीते नहीं हैं। जोड़-तोड़कर सरकार बना ली। अब सरकार चला नहीं पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में धिक्कार दिवस की जगह आभार दिवस मनाना चाहिए. बीजेपी को कमलनाथ सरकार का आभार मानना चाहिए जिन्होंने 76 दिनों में कांग्रेस के 83 वचनों को पूरा किया है. जनता के व्यापक हित में इस तरह के निर्णय लेने वाले वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं. धिक्कार तो भाजपा को है, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जनता के हित में लिए गए बड़े-बड़े फैसलों को नकार रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर है. मध्य प्रदेश में सरकारी भवनों में संघ की शाखाओं पर बैन लगाने की तैयारी कांग्रेस सरकार ने कर ली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है और हवाला दिया है अपने वचन पत्र का.
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को आज उस समय करारा झटका लगा जब इन दलों के कई दिग्गज नेताओं ने अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही अपनी तैयारी पूरी करने में जुटी है। वह बूथ स्तर तक मजबूती के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
मध्यप्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 'प्रोजेक्ट गौशाला' के तहत 1000 गौशाला खोलने का निर्णय किया है । इनमें एक लाख निराश्रित गौवंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवस का निर्माण होगा। यह पहली बार होगा जब प्रदेश में सरकारी गौशालाएं खुलेंगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर घोटाले का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार ने मरे हुए किसानों के नाम पर कर्ज जारी किए।